स्वीडन की विदेश मंत्री मारिया माल्मर स्टेनरगार्ड रायसीना डायलॉग के लिए दिल्ली पहुंचीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तीन दिवसीय ‘रायसीना डायलॉग’ का उद्घाटन करेंगे। यह भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है जिसमें 125 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।सम्मेलन का आयोजन विचारक संस्था ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ द्वारा विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में किया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस सम्मेलन में लगभग 125 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें मंत्री, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, सैन्य कमांडर, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां, प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज, शिक्षाविद, पत्रकार, सामरिक मामलों के विद्वान और प्रमुख विचारक संस्थाओं के विशेषज्ञ शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि 20 देशों के विदेश मंत्री इस विचार-विमर्श में भाग लेंगे।
स्वीडिश विदेश मंत्री मारिया माल्मर स्टेनगार्ड रायसीना वार्ता के लिए दिल्ली पहुंचीं
You may also like

लंदन में भारतीय छात्रों का पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन, पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जताया विरोध.

पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे दिवंगत पोप फ्रांसिस, जिन्होंने आकर्षक और विनम्र शैली के साथ धर्मोपदेश किया.

लंदन में भारतीय और पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प.

राजभवन से हटाया गया पाकिस्तान का झंडा, अब सिर्फ तिरंगे की शान.
