Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

संजय सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर लगाए आरोप, सीएम केजरीवाल से नहीं मिलने दिया जा रहा

दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (एएपी) के सांसद संजय सिंह की याचिका पर बुधवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा। संजय सिंह का दावा है कि उन्हें जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

एएपी सांसद ने कहा कि जेल प्रशासन ने कहा कि वे पूर्व कैदी हैं और इसी आधार पर उन्हें जेल में बंद केजरीवाल से मुलाकात की इजाजत नहीं दी गई। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए जेल प्रशासन को तीन दिन का समय दिया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई नौ सितंबर को होगी। केजरीवाल कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं। 

सुनवाई के दौरान सिंह की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने दलील दी कि उनके मुवक्किल राज्यसभा सदस्य हैं और उन्हें ये कहकर केजरीवाल से मुलाकात करने से रोक दिया गया कि वो पूर्व कैदी हैं। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल का स्वास्थ्य गंभीर है और वो कैसे हैं ये जानने के लिए उनका परिवार सीएम से मिलना चाहता है।