Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

दिल्ली: रोहिणी के निजी स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में हुए कम तीव्रता वाले धमाके के एक दिन बाद अब शुक्रुवार को रोहिणी के एक निजी स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि सूचना के बाद स्कूल परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला और ये सूचना अफवाह निकली। 

एक अधिकारी के मुताबिक, सुबह 10.57 बजे दिल्ली पुलिस को बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में फोन आया था। दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ डीएफएस कर्मियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और तलाशी ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।