Breaking News

J-K: पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका     |   पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा: विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने अमित शाह से की बात     |   पहलगाम आतंकी हमला: एक शख्स की मौत, 12 घायलों में से 4 की हालत गंभीर     |  

मयूर विहार फेज थ्री में नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत

दिल्ली में बुधवार शाम भारी बारिश हुई। इस दौरान पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर थाना के मयूर विहार फेज थ्री में 22 साल की एक महिला अपने बच्चे के साथ नाले में डूब गई।

अधिकारियों ने बताया कि रात करीब आठ बजे तनुजा तीन साल के बेटे प्रियांश के साथ खोड़ा के सामने मयूर विहार फेज थ्री में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में गई थी। 

इसी दौरान वो बन रहे नाले में बेटे के साथ फिसल कर गिर गई। अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों और बुलडोजर की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, पर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बुधवार शाम को भारी बारिश की वजह से दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया गया था। बारिश की वजह से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया और ट्रैफिक जाम हो गया। जगह-जगह सड़क पर गाड़ियां फंसी रहीं।