दिल्ली में 12 वार्ड कमेटियों के चेयरमैन डिप्टी चेयरमैन और स्थायी समिति के सदस्य का चुनाव आज होना है। इस दौरान हंगामे के पूरे आसार है। सिविक सेंटर में केवल पार्षदों को ही आईकार्ड दिखाकर प्रवेश मिलेगा। बता दें कि शैली ओबेरॉय ने पीठाशीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद एलजी ने पीठाशीन अधिकारियों की नियुक्ति की।
लंबे चले घमासान के बाद आखिरकार वार्ड कमेटियों के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के साथ ही स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव पर मंडरा रहे संकट के बाद छट गए हैं। राष्ट्रपति ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने की शक्तियां दे दी हैं।
महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने 12 वार्ड कमेटियों के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार किया तो उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर निगमायुक्त ने सभी जोन के उपायुक्तों को चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिया है। अब वार्ड कमेटियों के चुनाव बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होंगे।