वक्फ संशोधन बिल को लेकर बनी संसद की संयुक्त समिति का कार्यकाल बढ़ेगा या नहीं इसको लेकर फिलहाल अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है, इसके लिए समिति की अगली बैठक आज होगी.
आज बैठक में अध्यक्ष जगदंबिका पाल वक्फ संशोधन बिल पर अपने संशोधन पेश करने को कह सकते हैं. हालांकि, विपक्षी सांसद लगातार मांग कर रहे हैं कि कमेटी का कार्यकाल बढ़ाया जाना चाहिए और इतनी जल्दबाजी में कमेटी को अपनी रिपोर्ट तैयार नहीं करनी चाहिए.
अगर स्पीकर की तरफ से कमेटी का कार्यकाल आगे बढ़ाने की बात नहीं कही जाती तो कमेटी कोशिश करेगी की जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखें, लेकिन फाइनल रिपोर्ट तैयार करने से पहले एक ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसकी कॉपी कमेटी के तमाम सदस्यों को दी जाएगी. उस ड्राफ्ट रिपोर्ट को पढ़ने के बाद कमेटी के सदस्य अपने सुझाव और संशोधन कमेटी के सामने रखेंगे जिस पर चर्चा होने के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
इससे पहले सोमवार को विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से मिलकर कमेटी का कार्यकाल आगे बढ़ाने की मांग की है. हालांकि, फिलहाल अब तक लोकसभा स्पीकर की तरफ से कमेटी का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में अगर लोकसभा स्पीकर की तरफ से कमेटी का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाता तो मुमकिन है कि अगले 1-2 हफ्ते में संसद की संयुक्त समिति की फाइनल रिपोर्ट सदन के सामने पेश की जाए ऐसा होने पर वक्फ संशोधन बिल को इसी सत्र में पास करने का रास्ता साफ हो सकता है.