Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

वक्फ बोर्ड पर जेपीसी की आज बड़ी बैठक, ड्राफ्ट पेश होने की उम्मीद

वक्फ संशोधन बिल को लेकर बनी संसद की संयुक्त समिति का कार्यकाल बढ़ेगा या नहीं इसको लेकर फिलहाल अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है, इसके लिए समिति की अगली बैठक आज होगी.

आज बैठक में अध्यक्ष जगदंबिका पाल वक्फ संशोधन बिल पर अपने संशोधन पेश करने को कह सकते हैं. हालांकि, विपक्षी सांसद लगातार मांग कर रहे हैं कि कमेटी का कार्यकाल बढ़ाया जाना चाहिए और इतनी जल्दबाजी में कमेटी को अपनी रिपोर्ट तैयार नहीं करनी चाहिए.

अगर स्पीकर की तरफ से कमेटी का कार्यकाल आगे बढ़ाने की बात नहीं कही जाती तो कमेटी कोशिश करेगी की जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखें, लेकिन फाइनल रिपोर्ट तैयार करने से पहले एक ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसकी कॉपी कमेटी के तमाम सदस्यों को दी जाएगी. उस ड्राफ्ट रिपोर्ट को पढ़ने के बाद कमेटी के सदस्य अपने सुझाव और संशोधन कमेटी के सामने रखेंगे जिस पर चर्चा होने के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

इससे पहले सोमवार को विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से मिलकर कमेटी का कार्यकाल आगे बढ़ाने की मांग की है. हालांकि, फिलहाल अब तक लोकसभा स्पीकर की तरफ से कमेटी का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में अगर लोकसभा स्पीकर की तरफ से कमेटी का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाता तो मुमकिन है कि अगले 1-2 हफ्ते में संसद की संयुक्त समिति की फाइनल रिपोर्ट सदन के सामने पेश की जाए ऐसा होने पर वक्फ संशोधन बिल को इसी सत्र में पास करने का रास्ता साफ हो सकता है.