Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

दिल्ली के नए CM गुरुवार को राम लीला मैदान में शपथ लेंगे, समारोह की तैयारियां जोरों पर

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री गुरुवार को दोपहर के वक्त राम लीला मैदान में आयोजित समारोह में शपथ लेंगे। दिल्ली सरकार ने समारोह के लिए निमंत्रण भेज दिया है।

हालांकि अभी भी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार शाम को होगी। बैठक में बीजेपी के 48 विधायक नेता का चुनाव करेंगे।

बैठक बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी। पार्टी विधायकों द्वारा चुने जाने के बाद नए मुख्यमंत्री सत्ता पर दावा पेश करने के लिए दिल्ली के उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना से मिलेंगे। वहीं, गुरुवार दोपहर को रामलीला मैदान में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं।