देश भर में उत्साह और उमंग के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। दिवाली से पहले दिल्ली की सरकारी बिल्डिंग रंग-बिरंगी लाइट से जगमगा रही हैं। राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, संसद भवन, रेल भवन समेत सरकारी बिल्डिंग रंग-बिरंगी रोशनी बिखेर रहा है। इंडिया गेट तिरंगे की रोशनी से जगमगा रहा है।