Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

Delhi: रोहिणी में निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी के मदनपुर डबास इलाके में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान भाग्य विहार निवासी राम चंद्र (30) और राज कुमार (30) के रूप में हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से एक की पहचान मीर विहार निवासी सोनू (32) के रूप में हुई है जबकि दूसरे घायल की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एडिशनल डीसीपी ने कहा कि शाम पांच बजकर 31 मिनट पर कंझावला पुलिस थाने में एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिर जाने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिस की एक टीम कंझावला के मदनपुर डबास में घटनास्थल पर पहुंची। वहां जानकारी मिली कि चार घायलों अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने कि पुलिस टीम जब अस्पताल पहुंची तो उसे बताया गया कि दो व्यक्तियों को मौत हो गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के मुताबिक शाम को निर्माणाधीन इमारत की छत अचानक काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई।’’

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और चार लोगों को घटनास्थल से बचाया गया। पुलिस के अनुसार मामले में जरूर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।