Breaking News

हम आर्मी को खुली छूट देते हैं, तीनों सेना के अध्यक्षों संग हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी     |   दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |  

दिल्ली: पहाड़गंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 23 लड़कियां रेस्क्यू की गईं, सात गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान तीन नाबालिगों और 10 नेपाली नागरिकों समेत 23 महिलाओं को बचाया गया और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पहाड़गंज पुलिस स्टेशन, शारदानंद मार्ग पुलिस चौकी और हिम्मतगढ़ पुलिस चौकी की टीमों द्वारा किए गए संयुक्त अभियान में मानव तस्करी में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सूचनाओं और निगरानी के आधार पर, पुलिस ने अवैध व्यापार में शामिल प्रमुख जगहों की पहचान की। आरोपी कथित तौर पर पश्चिम बंगाल, नेपाल और अन्य राज्यों से महिलाओं को झूठे बहाने से बहला-फुसलाकर वेश्यावृत्ति में धकेल रहे थे।" उन्हें पहाड़गंज मुख्य बाजार क्षेत्र के एक कमरे में रखा गया, उसके बाद उन्हें अलग-अलग होटलों में भेजा जाता था।

अधिकारी ने कहा, "अवैध गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद, टीम ने होटलों समेत कई जगहों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि टीम ने तीन नाबालिगों समेत 23 महिलाओं को बचाया और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 21 साल के नुर्शेद आलम, 22 साल के मोहम्मद रहुल आलम, 30 साल के अब्दुल मन्नान, 29 साल के तौशीफ रेख्सा, शमीम आलम, 26 साल के मोहम्मद जरूल और मोनीश के रूप में हुई है।