Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

दिल्ली: कार ने बाइक से जा रहे पुलिस कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, 10 मीटर तक घसीटा

आउटर दिल्ली में कार ड्राइवर ने मोटरसाइकिल से जा रहे पुलिस कॉन्स्टेबल को शनिवार देर रात टक्कर मार दी। कार ड्राइवर पुलिसकर्मी को करीब 10 मीटर तक घसीटता रहा जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये घटना शनिवार देर रात करीब सवा दो बजे वीणा एन्क्लेव के पास उस दौरान हुई जब कॉन्स्टेबल संदीप ड्यूटी के दौरान नांगलोई पुलिस थाने से रेलवे रोड की ओर जा रहा था। 

उन्होंने बताया कि कॉन्स्टेबल संदीप को पहले सोनिया अस्पताल में भर्ती कराया गया और इसके बाद पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि संदीप सड़क पर बायीं तरफ मुड़ा और गाड़ी धीमी करने का इशारा किया। पुलिस ने कहा कि बीएनएस की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।