दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 11 जिलों में कुल 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि पांच फरवरी को मतदान हुए थे. दोपहर तक सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. कुल पोस्टल बैलट - 7442 की हो रही गिनती.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. दिल्ली में अब अगली सरकार किस पार्टी की होगी? ये तय करने के लिए 5 फरवरी को 13,766 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए. आज (8 फरवरी) को लगभग 95 लाख वोटों की गिनती शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. दोपहर बाद तक पता चल जाएगा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की वापसी हो रही है या फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में सरकार बनाएगी. हालांकि, कांग्रेस भी दिल्ली में कुछ सीटें जीत सकती है.
दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है आज 698 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा. ये सभी उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहे हैं. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्रों के अंदर केवल अधिकृत कर्मियों को ही जाने की अनुमति होगी, जहां मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्त मनाही है.
काउंटिंग से पहले ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया था. दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटरों में से 60 फीसदी से ज्यादा ने इस बार वोट किया है. ईवीएम को आज पूरी सुरक्षा में काउंटर टेबल पर लाया गया है. इसके साथ ही वीवीपैट भी लाए गए. काउंटिंग वाली जगह पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग और मॉनिटरिंग भी हो रही है.