Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

दिल्ली: अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह, डीडीसीए को मिला था ईमेल

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीमों के साथ बम निरोधक दस्ते  और डॉग स्क्वायड की टीमें अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच गईं। जांच के बाद पता चला कि ये धमकी कोरी अफवाह  धमकी झूठी निकली।

डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने पीटीआई को  बताया कि कहा, "हमें डीडीसीए की ईमेल आईडी पर बम की धमकी मिली थी।हमने तुरंत इसे दिल्ली पुलिस को भेज दिया। 
दिल्ली पुलिस के बम दस्ते ने आकर पूरे स्टेडियम की जांच की। कुछ भी नहीं मिला।" 

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि कई टीमों को तुरंत स्टेडियम भेजा गया और स्टेडियम की गहन जांच की गई। सूत्र ने कहा, "कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके अलावा, हमने स्टेडियम के अंदर और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।"