राजधानी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाके से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। सोमवार देर रात को एक 20 वर्षीय अज्ञात युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को शाम के समय एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक लड़की को गोली मार दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को मृत अवस्था में पाया।
पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और लोगों से पूछताछ भी कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि लड़की कौन थी और इस वारदात के पीछे कौन है। दिल्ली में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी तरह की एक और घटना आरके आश्रम इलाके में हुई, जहां कुछ दिन पहले बदमाशों ने खुफिया विभाग (IB) के एक अधिकारी को चाकू दिखाकर लूट लिया था। इस मामले में दो ऑटो वाले पकड़े गए हैं, जिनके नाम अख्तर रज़ा और गुलाम रज़ा बताए जा रहे हैं। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से लोगों में डर बैठ गया है। खासकर रात के वक्त घर से बाहर निकलना अब सुरक्षित महसूस नहीं होता। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्दी से जल्दी इन मामलों को सुलझाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे। फिलहाल पुलिस जीटीबी एन्क्लेव वाली घटना की जांच में जुटी है और जल्द ही लड़की की पहचान और हत्यारों का सुराग मिलने की उम्मीद है।