Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

मेरठ: कटघरे से चकमा देकर भागा जानलेवा हमले का आरोपी, कोर्ट में पेशी पर आया था

मेरठ में जानलेवा हमले का आरोपी फरियाद कोर्ट से भाग गया। आरोपी ने भरी कोर्ट के बीच पुलिस को ऐसा चकमा दिया कि पुलिसकर्मी उसे रोक नहीं पाए। आरोपी भागने में कामयाब हो गया। बुधवार को किठौर पुलिस 2021 के मामले में आरोपी फरियाद को कोर्ट में पेश करने लाई थी। आरोपी फरियाद को एडीजे फोर की कोर्ट में पेश किया गया। जहां वो कटघरे में खड़ा था। तभी आरोपी ने सबके सामने पुलिस को चकमा दिया और फरार हो गया।

आपको बता दे आरोपी फरियाद पिछले 3 साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे हाल ही पकड़ा था। आज फिर वो भागने में सफल हो गया। प्रमुख बात कि कोर्ट से आरोपी के भागने की खबर सीनियर पुलिस अफसरों को भी नहीं दी गई।

जहां आरोपी को लेकर आए पुलिसकर्मी उसे ढूंढ़ने में लगे रहे। देर शाम 7 बजे सीनियर्स को बताया कि आरोपी भाग गया है। किठौर पुलिस की लापरवाही से आरोपी फिर फरार हो गया। वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि किठौर पुलिस वारंटी को पेशी पर लाई थी वो कघटरे से भाग गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।