Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

Bihar Election: नक्सल प्रभावित भीमबांध के लिए ऐतिहासिक क्षण, 20 साल में पहली बार मतदान

Bihar Election: बिहार के मुंगेर जिले के भीमबांध गांव में गुरुवार को दो दशक के बाद पहली बार मतदान हो रहा, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ।

तारापुर विधानसभा के नक्सल प्रभावित भीम बांध बूथ संख्या 310 ( वन विभाग विश्रामलय) सहित सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात किए गए है। नक्सली हमलों में एसपी के.सी. सुरेंद्र बाबू और सात जवानों की हत्या भी शामिल है, उसके बाद यह क्षेत्र लगभग 20 वर्षों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया से कटा हुआ था।

दो दशकों के बाद अपने गांव में मतदान फिर से शुरू होने पर मतदाताओं ने अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया। एक मतदाता ने कहा, "हमारे गांव में 20 साल बाद मतदान हो रहा है। हम बहुत खुश हैं।"

युवा मतदाता बादल प्रताप, जिन्होंने पहली बार वोट डाला, उन्होंने कहा, "मैं दो साल पहले 18 साल का हुआ था, लेकिन पहले मतदान केंद्र गांव के बाहर था, इसलिए मैं वोट नहीं दे पाया था। इस बार, मैं पहली बार यहां वोट देकर बहुत खुश हूं।"