Breaking News

लखनऊ डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस के आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी गिरफ्तार     |   संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |   नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |  

आंध्र प्रदेश पुलिस के सामने पेश हुए फिल्मकार रामगोपाल वर्मा, सोशल मीडिया पोस्ट का है मामला

Andhra Pradesh: फिल्मकार रामगोपाल वर्मा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और अन्य के बारे में सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर उनके खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में पूछताछ के लिए शुक्रवार को प्रकाशम जिले में पुलिस के सामने पेश हुए। पुलिस ने ये जानकारी दी। 

पिछले साल वर्मा के खिलाफ आंध्र प्रदेश में कई मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें उन पर मुख्यमंत्री नायडू, उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण और उनके परिवार के सदस्यों की छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को ‘‘अभद्र’’ तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था। वर्मा को पहले नोटिस भेजे गए थे, जिसमें उन्हें मामलों के संबंध में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई वीडियो को बताया कि वर्मा ओंगोल ग्रामीण पुलिस थाने में जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष पेश हुए। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है। फिल्म निर्माता को इससे पहले आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा मामले में अग्रिम जमानत दी गई थी।