Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

Karnataka: चिक्कमगलुरु में दो गुटों में मामूली बात को लेकर झड़प, कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

Karnataka: पुलिस ने शनिवार को बताया कि चिक्कमगलुरु जिले में दो गुटों के बीच झड़प में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 38 साल के गणेश गौड़ा के रूप में हुई है, जो ग्राम पंचायत का सदस्य था। पुलिस ने बताया कि ये घटना शुक्रवार रात कदुर तालुका के सखारायपटना में हुई।

पुलिस के मुताबिक रात लगभग साढ़े नौ बजे एक मठ के पास लगे बैनर को लेकर दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों गुटों के कई सदस्यों के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें चिक्कमगलुरु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि हत्या से पहले सखारायपटना में एक बार के पास भी इन्हीं गुटों के बीच झड़प हुई थी। उस झगड़े के लगभग आधे घंटे बाद मठ के पास हमला हुआ। घटना के संबंध में सखारायपटना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

बेंगलुरू में पत्रकारों से गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि जांच से हमले के कारणों का पता चलेगा और पुलिस कार्रवाई कर सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा, "इस घटना में कौन शामिल था और इसके पीछे कौन है, ये जांच के बाद पता चलेगा।" पुलिस ने कहा कि संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

जिले के प्रभारी मंत्री के. जे. जॉर्ज ने इस घटना को पूरे जिले के लिए "दुखद" बताया और मतभेदों के कारण हुई हत्या को "जघन्य और निंदनीय" करार दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ये सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को सजा मिले और उन्होंने अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।