India vs Ireland T20 2023: भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला डबलिन में बुधवार (23 अगस्त) को रद्द हो गया। लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। टीम इंडिया के पास क्लीन स्वीप करने का मौका था, लेकिन तीसरा मुकाबला हुआ ही नहीं। उसने पहले और दूसरे टी20 में मेजबान टीम को हराया था। भारत ने इससे पहले 2018 और 2022 में भी आयरलैंड का सीरीज में सफाया किया था।
इससे पहले भारत ने सीरीज का पहला मैच डकवर्थ लुईस के नियम से 2 रन से जीता था. जिसमें लंबे समय के बाद वापसी कर रहे और इस सीरीज में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार से नवाजा गया.
दूसरे मैच में, ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार 43 गेंदो पर 58 रन के साथ भारत की पारी को आगे बढ़ाया, जबकि संजू सैमसन 26 गेंद पर 40 रन और रिंकू सिंह ने 21 गेंद पर 38 रन की प्रभावशाली पारियां खेलकर भारत को 185-5 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया, जवाब में खेलने उतरा आयरलैंड केवल 152 रन ही बना सका. जिसमें आयरलैंड की तरफ से एंड्रयू बालबर्नी ने 51 गेंदो पर 72 रन की शानदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत का स्वाद न चखा सके.
भारत का अगला अंतर्राष्ट्रीय आयोजन 2023 एशिया कप है. वे 4 सितंबर को नेपाल से खेलने से पहले 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। भारत के ग्रुप ए के दोनों मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।