Breaking News

पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |   राजनाथ सिंह मॉस्को पहुंचे, पुतिन से करेंगे बातचीत, INS तुशील के जलावतरण समारोह में लेंगे हिस्सा     |   जयपुर में आज 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करेंगे PM मोदी     |  

मेरे लिए टीम का हर खिलाड़ी जरूरी, कप्तान रोहित शर्मा ने बताई कप्तानी की सबसे बड़ी सीख

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि कैप्टन के रूप में उनकी सबसे बड़ी सीख, हर खिलाड़ी को महत्व देना है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम को एकजुट रखने के अलावा रोहित बतौर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हैं।  

रोहित ने कहा, "कप्तान की सबसे बड़ी चुनौती ये होती है कि आपको अलग-अलग तरीके के लोगों को संभालना है। मेरी कप्तानी में सबसे बड़ी सीख टीम में सभी को महत्व देना है क्योंकि हर किसी को ऐसा महसूस होना चाहिए कि वे टीम का हिस्सा हैं। जब भी कोई आपके पास कोई समस्या लेकर आता है, तो आपको उनकी बात सुननी होगी और क्या सबसे बेस्ट सॉल्यूशन है वो आपको जानना है और अपने टीम मेट्स को बताना है।"

भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा। वहीं नौ जून को ब्लू आर्मी (भारत) का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।