Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में मचाया तहलका, नॉर्थम्पटनशर की तरफ से डेब्यू मैच में लिए 5 विकेट

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने नॉर्थम्पटनशर स्टीलबैक्स के लिए शानदार डेब्यू करते हुए पांच विकेट चटकाए। उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने बुधवार को कैंटरबरी में वन-डे कप में पूर्व काउंटी टीम केंट स्पिटफायर्स पर नौ विकेट से जीत दर्ज की।

34 साल के चहल के नॉर्थैंट्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान उनके डेब्यू से सिर्फ एक घंटे पहले किया गया। टी 20 वर्ल्ड कप में चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा रहे चहल ने केंट की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने 10 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट चटकाए और टीम को 35.1 ओवर में 82 रन पर ढेर कर दिया।

उन्होंने जेडन डेनली को 22 रन पर, एकांश सिंह को 10 रन पर, ग्रांट स्टीवर्ट को एक रन पर, बेयर्स स्वानेपेल को एक रन पर और नाथन गिलक्रिस्ट को छह रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थेम्पटनशर की टीम ने आसानी से 14 ओवर में एक विकेट पर 86 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

इस इवेंट का अपना आखिरी गेम खेलते हुए नॉर्थेंट्स ने इस सीज़न की अपनी पहली जीत दर्ज की। अपने पिछले छह मुकाबलों में हारने के बाद, वे नौ टीमों के ग्रुप ए की टेबल में आठवें नंबर पर रहे और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। वन-डे कप के अलावा, चहल काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू में टीम के बाकी पांच मैच भी खेलेंगे।