Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

बांग्लादेश पर भड़के यति नरसिंहानंद, बोले- भारत में हिंदुओं के कातिलों मैच नहीं होने देंगे

मेरठ: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने 9 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले बांग्लादेश की टीम के मैच का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि वो पूरी जी जान लगा देंगे कि बांग्लादेशी टीम का ये मैच न हो सके। कहा कि हिंदुओं के कातिल बांग्लादेशियों को हम अपने देश की सरजमीं पर खेलने नहीं देंगे। रविवार को मेरठ पहुंचे यति नरसिंहानंद ने इस बारे में अन्य हिंदूवादी नेताओं के साथ विचार विमर्श किया।

मीडिया से बात करते हुए यति नरसिंहानंद ने कहा कि बंग्लादेश में हिंदूओं के साथ जो कत्ल-ए-आम हुआ। वहां हमारी बहन, बेटियों को जो अपमान किया गया। अब उसी बांग्लादेश के खिलाड़ी हिंदुस्तान में क्रिकेट खेलने आ रहे हैं। उनका भव्यता से स्वागत किया जा रहा है। इससे सिद्ध हुआ है कि हम हिंदू दुनिया की सबसे बेशर्म, बेगैरत कौम हैं। दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हो सकता कि कहीं अपने लोगों का कत्ल करो बाद में उनका स्वागत करो। हमास के लोग कभी इजरायल में मैच खेलने नहीं जाते।

यति ने आगे कहा हम पूरे भारत का नहीं जानते लेकिन 9 अक्टूबर को दिल्ली में बांग्लादेश का जो मैच है हम उसे नहीं होने देंगे। मेरठ के कार्यकर्ताओ से इसके लिए समर्थन मांगने, बात करने आए हैं। हम जल्द एक विश्च धर्मसंसद इस्लाम के खिलाफ करने जा रहे हैं। उसमें भी देशभर के लोग जुटेंगे।

सरकार हिंदुओं की नहीं बल्कि उनके कातिलों, दुश्मनों की बात सुनती है। सरकार हमारी सुनती नहीं। सरकार हमारी निवेदन सुनती तो बंग्लादेश के कातिल यहां आकर मैच नहीं खेलते। हम लोग 25 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह के घर जाकर उनसे भी ये निवेदन करेंगे।