टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले कुछ बड़े बदलाव किए हैं। बुमराह के साथ-साथ यशस्वी जयसवाल पर भी ब्रेक लगा दिया गया है। यशस्वी की जगह स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है।
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बहुत ही कम समय में टीम इंडिया में जगह पक्की कर ली। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर हेड कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ मैनेजमेंट को भी प्रभावित किया है। वरुण ने भारत के लिए अभी तक 18 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 33 विकेट झटके हैं। वे एक वनडे मैच भी खेल चुके हैं। इसमें भी एक विकेट लिया है। वरुण का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में 19 फरवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है। ये मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा। भारत का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से है। ये दो मार्च को आयोजित होगा।
यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में मिली जगह
You may also like

बेंगलुरु में भगदड़ के लिए RCB, डीएनए और केएससीए जिम्मेदार, कर्नाटक सरकार का आरोप.

मनसुख मंडाविया ने एशियाई कुश्ती चैंपियनों से की मुलाकात, 2025 के पदक विजेताओं को किया सम्मानित.

टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचे जो रूट, शुभमन गिल तीन रैंक गिरकर नौवें स्थान पर खिसके.

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान.
