भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू मैदान पर खेले गए टेस्ट मैचों में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय और कुल सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए पहले ये कारनामा गुंडप्पा विश्वनाथ और सुनील गावस्कर कर चुके हैं।
उन्होंने पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। जुलाई 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जायसवाल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस साल भारत में खेले गए केवल नौ टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाए हैं।
एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू मैदान पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड माइकल क्लार्क के नाम है, जिन्होंने 2012 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए 1407 रन बनाए थे। वहीं, इस कैटेगरी में पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ इंग्लैंड के ग्राहम गूच, भारत के गुंडप्पा विश्वनाथ, यशस्वी जायसवाल, सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लैंगर का नाम शामिल है।