Breaking News

विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |   ईरान में भूकंप के तेज झटके, परमाणु केंद्रों वाले इलाके में कांपी धरती     |  

Women's T20 World Cup: 'हमारे पास वर्ल्ड क्लास स्पिनर', इंग्लैंड क्रिकेटर नैट साइवर ब्रंट

इंग्लैंड ने सोमवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सोफी एक्लेस्टोन की अगुवाई में इंग्लैंड के स्पिन आक्रमण ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट पर 124 रन के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही। सोफी ने 15 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर और दो गेंदों पर तीन विकेट पर 125 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने माइया बाउचर का विकेट जल्दी गंवा दिया जो 20 गेंदों पर आठ रन बनाकर मारिजाने कैप का शिकार बनीं। इसके बाद वॉट ने एलिसे कैप्सी के साथ मिलकर पारी को संभाला, लेकिन कैप्सी 19 रन बनाकर आउट हो गईं।फिर सिवर और वॉट ने तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की और इंग्लैंड को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।

हालांकि, वॉट जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गईं। वॉट ने 43 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 43 रन बनाए। सिवर हालांकि अंत तक टिकी रहीं और उन्होंने टीम को जीत दिलाई। सिवर 36 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 48 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। कप्तान हीदर नाइट खाता खोले बिना क्रीज पर टिकी रहीं।