Women's T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फिरने से दुखी मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि अगर टीम हाथ आए कुछ मौके भुना पाती तो नतीजा कुछ और होता । भारत को रविवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नौ रन से हराया । मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मजूमदार ने कहा ,‘‘ हम आखिरी ओवर तक मैच में थे । ऑस्ट्रेलिया ने अपने अनुभव के दम पर बाजी मार ली ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इस हार से दुखी हूं । हमने अच्छी फील्डिंग की लेकिन कुछ मौके गंवाए भी । अगर वे मौके भुना लेते तो हालात दीगर हो सकते थे । शायद 10 . 15 रन कम होते । लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की ।’’ भारत ने तीन कैच टपकाने के अलावा एक स्टम्पिंग का मौका भी गंवाया । इसके अलावा एलबीडब्लू का एक करीबी फैसला भी भारत के खिलाफ गया ।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में पांच रन पर खेल रही फोबे लिचफील्ड ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की जिस पर मैदानी अंपायर ने उन्हें एलबीडब्लू आउट दिया । डीआरएस के बाद हालांकि फैसला बदल गया ।
भारत को आखिरी दस ओवर में 85 रन चाहिए थे। हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा क्रीज पर थे । ये पूछने पर कि मैदान पर दोनों को क्या पैगाम दिया गया था, मजूमदार ने कहा ,‘‘ लक्ष्य का पीछा करने और नेट रनरेट को भी ध्यान में रखने के बारे में कहा गया । हमने कहा कि टिककर खेलने पर ये रन बन सकते थे । हरमन का अंत तक रहना बहुत जरूरी था । हम लगभग जीत के पास पहुंच ही गए थे ।’’
भारत की उम्मीदें अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच पर लगी है और पाकिस्तान का जीतना भारत के लिये जरूरी है । मजूमदार ने कहा ,‘‘ मैं पाकिस्तान को शुभकामना देना चाहता हूं । हम मैच पर नजर रखेंगे ।
Women's T20 World Cup: अगर कुछ मौके भुना पाते तो स्थिति अलग होती, महिला टीम के कोच
You may also like

IND vs ENG: दूसरे वनडे में ऐसी होगी भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें सब कुछ.

IND vs ENG: दूसरा वनडे होगा कटक में, जानें कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड.

स्टीव स्मिथ ने पोंटिंग को छोड़ा पीछे, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

फीफा ने पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया.
