Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में पहला खिताब जीतने उतरेगा भारत

भारत ने मंगलवार को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए जांची-परखी टीम का ऐलान किया। उम्मीद की जा रही है कि टीम अनुभव के बूते तीन अक्टूबर से यूएई में शुरू हो रहे टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल करेगी। बांग्लादेश में स्टूडेंट के विरोध प्रदर्शन की वजह से हो रही हिंसा और तनाव को देखते हुए महिला टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप को संयुक्त अरब अमीरात शिफ्ट कर दिया गया।

स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल और टॉप ऑर्डर बैटर यास्तिका भाटिया को फिटनेस के आधार पर टीम में शामिल किया गया है। श्रेयंका की उंगली पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान फ्रैक्चर हो गई थी, जबकि भाटिया घुटने की चोट से उबर रही हैं। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती हमेशा की तरह ऑस्ट्रेलिया को हराना होगी। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका भी शामिल हैं।

उम्मीद के मुताबिक, टीम में दीप्ति शर्मा, आशा शोभना और राधा यादव जैसी स्पिनरों की भरमार है। दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और अरुंधति रेड्डी हैं जबकि पूजा वस्त्रकार अकेली फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। पेस डिपार्टमेंट में तीतस साधु शामिल नहीं हैं। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। वे हमेशा की तरह टॉप ऑर्डर में अहम रोल निभाएंगी।

एक तरफ टीम की तेज गेंदबाजी हल्की दिख रही है तो वहीं ज्यादा पावर हिटर भी मौजूद नहीं हैं। ऐसे में कप्तान हरमन प्रीत और ऋचा घोष पर मिडिल ओवरों में बड़े शॉट लगाने की जिम्मेदारी होगी। महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरूआत चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा।

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)*, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल* और सजना सजीवन।