Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

ICC के चैयरमैन बनेंगे जय शाह? आईसीसी की एजीएम बैठक में लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के कोलंबो में शुक्रवार से शुरू होने वाले चार दिन के सालाना सम्मेलन के दौरान सभी की निगाहें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह पर होंगी। आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस में जहां इस बात पर गंभीर चर्चा हो सकती है कि जय शाह, न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले से ग्लोबल बॉडी के चेयरमैन का पद कब संभालेंगे। 

बोर्ड की बैठक के साथ शुक्रवार को शुरू होने वाली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में ग्लोबल बॉडी की तरफ से अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी में दो करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा के नुकसान पर चर्चा होने की उम्मीद है। हालांकि एजीएम के नौ सूत्रीय एजेंडे में टूर्नामेंट की फाइनेंशियल डिटेल शामिल नहीं है, लेकिन बोर्ड की तरफ से ‘पोस्ट-इवेंट रिपोर्ट’ के तौर पर इस पर चर्चा की जाएगी जो एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर है।

आईसीसी की मेंबरशिप, एसोसिएट सदस्यों की मीटिंग की रिपोर्ट और आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड प्रेजेंटेशन पर चर्चा के साथ-साथ आईसीसी के नए एक्सटर्नल ऑडिटर की नियुक्ति भी एजेंडे में है। एक और अहम प्वाइंट- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का पाकिस्तान नहीं जाना - आईसीसी बोर्ड के आधिकारिक एजेंडे का हिस्सा नहीं है जब तक कि इसे ‘एनी अदर बिजनेस’ सेक्शन के तहत अध्यक्ष की इजाजत से नहीं लाया जाता। 

हालांकि आईसीसी से जुड़े सूत्र के मुताबिक सभी की दिलचस्पी इस बात को लेकर है कि जय शाह, दुनिया में क्रिकेट चलाने वाली संस्था की बागडोर कब संभालेंगे।