आईपीएल का 18वां सीजन जारी है और विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ मिलकर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. दोनों का प्रदर्शन अभी तक दमदार रहा है. कोहली के बल्ले से रन निकल रहे हैं और टीम भी जीत दर्ज कर रही है. मगर इन सबके बीच अचानक विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट ने हर किसी का ध्यान खींचा था और इसकी वजह कोई नई फोटो या वीडियो नहीं है. बल्कि इसकी वजह कुछ ऐसे पोस्ट, जिनसे विराट कोहली ने करोड़ों में कमाई की, वो हटा दिए था यानी एड्स बगैरा सभी हटा दिए था, लेकिन अब कोहली ने इसका खुद जबाव दिया है कि क्यों उन्होंने ऐसा किया।
RCB फ्रैंचाइजी ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया, जिसमें विराट कोहली से पूछा गया कि क्या भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद उनकी एंडोर्समेंट वैल्यू (स्पॉन्सर्स से मिलने वाला पैसा) बढ़ गई है. विराट ने इसका 'हां' में जवाब दिया.
विराट कोहली से यह भी पूछा गया कि इंस्टाग्राम पर उन्होंने बहुत सारे पोस्ट्स को रील सेक्शन में क्यों डाल दिया है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "जहां तक सोशल मीडिया की बात है, मैं एक दिलचस्प मोड़ पर खड़ा हूं. मैं अभी उस स्थिति में नहीं हूं कि सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहूं, भविष्य के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. मगर मेरे अकाउंट को रिसेट की जरूरत थी."
विराट कोहली ने हाल ही में जर्मन स्पोर्ट्स ब्रांड 'प्यूमा' के साथ अपनी पार्टनरशिप का अंत कर दिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उन्हें नई डील में 300 करोड़ रुपयों का ऑफर मिला था, लेकिन विराट ने उसे ठुकरा दिया था. बताया जा रहा है कि विराट अपनी कंपनी One8 को नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं, जो पहले 'प्यूमा' के साथ मिलकर काम कर रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार विराट अपने ब्रांड को ग्लोबल लेवल पर ले जाकर यूएसए और यूके के मार्केट में उतारना चाहते हैं.