इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उन्होंने खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आगामी मेगा नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। एंडरसन (42 वर्ष) ने साल के शुरु में टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज के रूप में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त किया था। उन्होंने आखिरी बार 2014 में अपना अंतिम टी20 मैच खेला था। वे आईपीएल में कभी नहीं खेले हैं। उन्होंने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली नीलामी के लिए खुद को पंजीकृत किया और अपना प्राइज 1.25 करोड़ रुपये रखा है।
एंडरसन ने साल के शुरु में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया और इंग्लैंड के लिए 188 मैच में 704 विकेट लिए। इससे वे श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के स्पिन जादूगर शेन वार्न (708) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। एंडरसन ने एक पॉडकास्ट में ‘बीबीसी रेडियो फॉर टुडे’ से बताया, ‘‘मेरे अंदर अब भी कुछ ऐसा है जिसे लगता है कि मैं अब भी खेल सकता हूं। मैंने कभी आईपीएल नहीं खेला है। मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है और कई कारणों से मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है। ’’
उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में खेलकर वे बतौर गेंदबाज अपना ज्ञान ही नहीं बढ़ाना चाहते बल्कि बतौर कोच और अनुभव और ज्ञान हासिल करना चाहते हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैंने गर्मियों में अपना करियर खत्म करने के बाद से थोड़ी बहुत कोचिंग की है। मैं इंग्लैंड की टीम के साथ थोड़ा बहुत ‘मेंटोर’ के तौर पर भी काम कर रहा हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस तरह की लीग में खेलने और उसका अनुभव हासिल करने से शायद मुझे खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने में मदद मिले जिससे आगे चलकर मुझे फायदा मिलेगा। ’’
एंडरसन ने आखिरी बार टी20 मैच अपनी काउंटी टीम लंकाशर के लिए अगस्त 2014 में खेला था जबकि इंग्लैंड के लिए इस प्रारूप में उनका आखिरी मुकाबला नवंबर 2009 में था।