टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब तक काल साबित हुआ है. टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ मुकाबला खेलकर की थी, जिसमें उन्हें सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरा मैच टीम इंडिया के खिलाफ गंवा दिया.
टीम की लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी सवाल खड़े कर रहे हैं, जिसमें शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी शामिल हैं. अफरीदी ने पाकिस्तान टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि वह वर्ल्ड कप के बाद खुलकर बोलेंगे.
अफरीदी से शाहीन के बारे में सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा, "वह बहुत सारी चीज़ें जानता है और मैं भी, लेकिन हम खुलकर बात नहीं कर सकते हैं. मैं वर्ल्ड कप के बाद खुलकर बात करूंगा. हमारे ही लोगों ने खुद इस यूनिट को बर्बाद किया है."
उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं किसी चीज़ के बारे में बात करूंगा, तो लोग कहेंगे कि मैं अपने दामाद को सपोर्ट कर रहा हूं. हालांकि मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं. अगर मेरी बेटी, बेटा या फिर दमाद गलत हैं, तो मैं भी उन्हें गलत ही कहूंगा."