IPL MEGA AUCTION 2024: आईपीएल मेगा ऑक्शन की तैयारी काफी दिनों से चल रही है, सभी टीमें रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर चुकी है। लेकिन चर्चा है कि अभी थमने का नाम नहीं ले रही, सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले इस मेगा ऑक्शन की तैयारी ने फ्रेंचाइजी की टीम के मालिक ही नहीं बल्कि फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये मेगा ऑक्शन 24 और 25 नंवबर 2024 को जेद्दा में होने वाला है। इस बार ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें भारतीय खिलाड़ी 366 और विदेशी खिलाड़ी 208 हैं।
इसके अलावा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 318 और विदेशी अनकैप्ड 12 है। अब ये देखना काफी दिलचस्प है किस टीम के पास कितना पर्स है। कौन सी टीम मंहगे खिलाड़ी खरीद सकती है, कौन सी टीम किस खिलाड़ी पर दांव लगाएगी।
सभी 10 टीमों के पास कितना पर्स
दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों के पास कुल 120 करोड़ रुपए थे, लेकिन टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेने किया, जिसमें कि सभी के पास अब पर्स कम बचा है।
- राजस्थान रॉयल्स- RR ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर कुल 79 करोड़ रुपए खर्च किए अब उनके पास कुल 41 करोड़ रुपए बचे हैं।
- सनराइजर्स हैदराबाद- हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को किया और कुल 75 करोड़ रुपए खर्च किए, हालांकि अब 45 करोड़ बचे हैं।
- मुंबई इंडियंस- मुंबई ने भी 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर 75 करोड़ खर्च किए और 45 करोड़ बचे हैं।
- कोलकाता नाइट राइडर्स- केकेआर की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 6 की है, जिसमें उन्होंने 69 करोड़ रुपए खर्च किए। अब उनके पास 51 करोड़ रुपए बचे हैं।
- चेन्नई सुपर किंग्स- सीएसके की टीम ने भी 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया और 65 करोड़ रुपए खर्च किए, 55 करोड़ का पर्स बचा ।
- लखनऊ सुपर जायंट्स- लखनऊ ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर 51 करोड़ रुपए खर्च किए और अब उनके पास 69 करोड़ रुपए बचे हैं।
- गुजरात टाइटन्स- गुजरात ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर 51 करोड़ रुपए खर्च किए और 69 करोड़ रुपए बचे हैं।
- दिल्ली कैपिटल्स- दिल्ली ने 4 खिलाड़ियों ने रिटेन कर 43.75 करोड़ रुपए खर्च किए और अब उनके पास कुल 76.25 करोड़ बचे हैं।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- आरसीबी ने महज 3 खिलाड़ियों को रिटने किया और 37 करोड़ रुपए खर्च किए, जबकि उनके पास 83 करोड़ बचे हैं।
- पंजाब किंग्स- पंजाब ने सबसे कम सिर्फ 2 खिलाड़ी ही रिटेन किए, जिनके पास सबसे अधिक 110.5 करोड़ रुपए बचे हैं।