चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रविवार को कहा कि उनका काम सिर्फ आईसीसी ट्रॉफियां जीतना ही नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि जब वह खेल को अलविदा कहें तो भारतीय क्रिकेट बेहतर स्थिति में हो ।
भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को छह गेंद से हराया ।
कोहली ने फाइनल के बाद कहा ,‘‘जब आप जायें तो टीम को बेहतर स्थिति में छोड़कर जाना चाहते हैं । मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसी टीम है जो अगले आठ साल तक दुनिया की किसी भी टीम का सामना करने के लिये तैयार है ।’’ कोहली फाइनल में एक ही रन बना सके लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका विजयी शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक अहम था ।
कोहली ने प्रसारक ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा ,‘‘ ये अद्भुत है । हम आस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे और बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे । चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत अद्भुत है ।’’ शुभमन गिल के साथ खड़े कोहली ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनका फोकस अगली पीढी को तैयार करने पर भी है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ ड्रेसिंग रूम में इतनी प्रतिभा है और वे अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने की कोशिश में हैं ।हम सीनियर होने के नाते उनके साथ अनुभव बांटकर, उनकी मदद करके खुश हैं और यही वजह है कि भारतीय टीम इतनी मजबूत है ।’’ उन्होंने खिताबी जीत को टीम प्रयासों का नतीजा बताते हुए कहा ,‘‘ पूरी टीम और सभी ने अपना योगदान दिया । हम एक शानदार टीम का हिस्सा हैं और अभ्यास सत्रों में हमने काफी मेहनत की है । शुभमन, श्रेयस, केएल , हार्दिक सभी ने शानदार प्रदर्शन किया ।’’
‘जब आप छोड़कर…’, चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर क्या बोले विराट कोहली
You may also like

आईपीएल 2025: विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ पूरे किए 1000 रन.

आईपीएल 2025: शार्दुल ठाकुर चोटिल मोहसिन खान की जगह लखनऊ की टीम में शामिल.

CSK vs MI: आज चेन्नई और मुंबई के बीच होगी भिड़ंत.

IPL 2025: ब्लॉकबस्टर संडे में आज पहला मुकाबला SRH vs RR.
