Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

क्या है टी20 वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल, जानें किस नंबर पर है कौनसी टीम

T20 World Cup 2024 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज रात यानी 6 जून को 11वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला अमेरिका और पाकिस्तान के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमें खेल रही हैं. हर टीम को चार ग्रुप में बांटा गया है. 

ग्रुप ए
ग्रुप ए में पांच टीमें भारत, अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड और पाकिस्तान हैं. पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमों ने एक-एक मैच खेला है. एक मैच जीतकर टीम इंडिया ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है. इसके बाद एक मैच जीतकर अमेरिका की टीम दूसरे नंबर पर है. एक मैच हारने के बाद कनाडा पॉइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर है. इसके बाद आयरलैंड चौथे नंबर पर है. आयरलैंड ने भी एक मैच खेला और उसे गंवा दिया. पाकिस्तान आखिरी नंबर पर है. 

ग्रुप बी
ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और ओमान शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया एक मैच जीतकर दो अंक लेकर ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, नामीबिया दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को 1-1 अंक मिला क्योंकि उनका एक मैच रद्द हो गया था. दोनों का नेट रन रेट +0.000 है. इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है, जबकि स्कॉटलैंड चौथे स्थान पर है. ओमान पांचवें नंबर पर है. 

ग्रुप सी
ग्रुप सी में अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, न्यूजीलैंड शामिल हैं. ग्रुप सी की पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान एक मैच जीतकर 2 अंक और +6.250 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज दूसरे नंबर पर है. युगांडा तीसरे नंबर पर है. इसके साथ ही पापुआ न्यू गिनी जीरो अंक और -0.434 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. इसलिए अभी तक पॉइंट्स टेबल पर उसका खाता नहीं खुला है.

ग्रुप डी
ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश शामिल है. ग्रुप डी की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका 2 अंक और +1.048 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है. एक मैच जीतकर नीदरलैंड दूसरे नंबर पर है. इसके साथ ही नेपाल पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है. श्रीलंका 1 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर है. बांग्लादेश ने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है. इसलिए अभी तक पॉइंट्स टेबल पर उसका खाता नहीं खुला है.