Breaking News

AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |   दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोग     |   मुंबई: सैफ पर हुए हमले पर बोले एकनाथ शिंदे- किसी बांग्लादेशी को नहीं छोड़ेंगे     |   UP: संभल में मिला एक और प्राचीन कुआं, जामा मस्जिद से दूरी 50 मीटर, खुदाई शुरू     |   पंजाब: बठिंडा में NIA की रेड, आरोपी पर गैंगस्टर हैप्पी पासिया से कनेक्शन का आरोप     |  

क्या है Boxing Day Test? क्यों हर साल 26 दिसंबर को ही खेला जाता है

Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. जहां पहला मैच भारत ने जीता तो दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ घोषित किया गया. अब दोनों टीमें चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे के दिन 26 दिसंबर से खेंलेंगी. इस दिन को बॉक्सिंग डे क्यों कहा जाता है, अगर आपके दिमाग में यही बात घूम रही है, तो हम बताते हैं कि इस दिन को बॉक्सिंग डे क्यों कहा जाता है. 

इस दिन का नाम बॉक्सिंग डे है, लेकिन बॉक्सिंग के खेल से इसका कोई संबंध नहीं है. दरअसल यह क्रिसमस के एक दिन बाद 26 दिसंबर को मनाया जाता है. ब्रिटेन और उसके उपनिवेश- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका समेत तमाम देशों में यह प्रथा रही कि धनवान लोग अपने कर्मचारियों या जरूरतमंदों को 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस पर उपहार देते थे, जिसे अगले दिन चर्च में जाकर खोला जाता था. यह गिफ्ट बॉक्स में बंद रहते थे, इस वजह से इसका नाम बॉक्सिंग डे पड़ गया. इस दिन इन देशों में छुट्टी रहती है और लोग अपने परिवार के साथ शॉपिंग करने या छुट्टियां मनाने जाते हैं. यूरोप के अन्य देशों में इसे दूसरे क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है. 

बदलते समय के साथ लोगों ने इस दिन को खेल के मैदान पर गुजारना शुरू कर दिया है. यूरोप में फुटबॉल तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में क्रिकेट मैच आयोजित किए जाते हैं. क्रिकेट इतिहास में बॉक्सिंग डे टेस्ट का प्रारंभ 1865 में शेफील्ड शील्ड से माना जाता है. आधुनिक क्रिकेट में इसका आयोजन 1950 से माना जाता है, जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का मेलबर्न में किया गया. लेकिन अगले 13 साल तक इस दिन किसी भी क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हुआ. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1980 से हर साल बॉक्सिंग डे पर क्रिकेट मैच मेलबर्न के मैदान पर ही आयोजन करना शुरू किया, जो अब तक जारी है.