Breaking News

BSF के जवानों ने पंजाब बॉर्डर से दो ड्रोन और एक पिस्तौल की बरामद     |   मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |  

West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट बड़े बदलाव की ओर, टेस्ट कप्तानी से हटे ब्रेथवेट

West Indies: वेस्‍टइंडीज क्रिकेट की लीडरशिप में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। क्रैग ब्रेथवेट ने टेस्‍ट कप्‍तानी से इस्‍तीफा दिया। वहीं, शाई होप को नया टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान बनाया गया है। वेस्‍टइंडीज में यह बदलाव ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घर में होने वाली अहम सीरीज से पहले हुआ। इसी के साथ कैरेबियाई टीम का आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप चक्र भी शुरू होगा।

ब्रेथवेट का इस्‍तीफा

क्रैग ब्रेथवेट ने मार्च 2021 से वेस्‍टइंडीज की टेस्‍ट कमान संभाली थी। उन्‍होंने साल की शुरूआत में ही पाकिस्‍तान के सफल दौरे के बाद क्रिकेट वेस्‍टइंडीज को अपने फैसले की जानकारी दे दी थी।

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने अपने बयान में कहा, 'ब्रेथवेट सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके जाने से पहले टीम में बदलाव हो जाए। यही वजह है कि उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले इस्‍तीफा दिया, ताकि नए लीडर को खुद को स्‍थापित करने में समय मिले। यह सीरीज ब्रेथवेट के लिए विशेष रहने वाली है, जो अपने 100वें टेस्‍ट से दो मैच दूर हैं। वह बिना अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी के अपनी बल्‍लेबाजी का लुत्‍फ उठाना चाहेंगे।'

शाई होप सीमित ओवर कप्‍तान

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट में केवल टेस्‍ट प्रारूप की लीडरशिप में बदलाव नहीं हुआ। शाई होप को नया टी20 इंटरनेशनल कप्‍तान बनाया गया है। होप पहले से ही वनडे कप्‍तान हैं और उन्‍हें एक और जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। वह रोवमैन पॉवेल की जगह लेंगे।

वेस्‍टइंडीज के लीडरशिप में बदलाव अहम सीरीज से पहले हुए हैं। कैरेबियाई टीम अपने घर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद वो सफेद गेंद क्रिकेट के लिए इंग्‍लैंड और आयरलैंड दौरे पर जाएगी। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 25 जून से तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी वेस्‍टइंडीज।