भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिडिल ऑर्डर मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि टीम को महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार को भूलकर आगे बढ़ना होगा क्योंकि अब उसके लिए हर मैच बेहद बन गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को शुक्रवार को न्यूजीलैंड टीम से 58 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
रोड्रिग्स ने मैच के बाद कहा,‘‘हमें ये मैच भूलकर आगे बढ़ना होगा क्योंकि ये वर्ल्ड कप है। हम एक मैच पर नहीं अटके रह सकते हैं। टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा जिससे उसके जज्बे का पता भी चलेगा।’’ रोड्रिग्स ने टीम को उस प्रॉसेस पर फोकस करने के लिए कहा जिसकी वजह से उसने पहले भी कुछ अच्छी जीत हासिल की।
उन्होंने कहा,‘‘हम एक टीम के रूप में वास्तव में अच्छा खेल दिखा रहे हैं। हम एक प्रॉसेस को फॉलो कर रहे हैं और एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। हम जानते हैं कि अब हमारे लिए हर मैच बेहद अहम बन गया है लेकिन हम एक बार में एक मैच पर ही ध्यान देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम अपनी प्रक्रिया पर कायम रहें।’’ महिला टी20 वर्ल्ड कप के अपने अगले मैच में भारत रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा।