Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

हमारे पास एलिमिनेटर में वापसी करने का हुनर ​​है: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रिकेल्टन

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन का कहना है कि आईपीएल एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करने वाली टीम के लिए सब कुछ ठीक नहीं है। उनका मानना ​​है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ सात विकेट से हार के बाद शीर्ष दो में जगह बनाने का मौका गंवाने के बाद टीम में वापसी करने का हुनर ​​है।

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को ये भी लगता है कि पीबीकेएस के बल्लेबाजों ने उन्हें मात दे दी और गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी वे पिछड़ गए। पांच बार की चैंपियन टीम के लिए बचाव योग्य लक्ष्य से 20 रन पीछे रह गए।

सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पीबीकेएस का प्ले-ऑफ के शीर्ष दो में पहुंचना तय हो गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सात विकेट पर 184 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने नौ गेंद रहते जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य पा लिया।