Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

'हमें अगले कप्तान को पर्याप्त वक्त देना होगा', भारतीय वनडे टीम की कप्तानी में बदलाव पर अजित अगरकर

New Delhi: शुभमन गिल को भारतीय वनडे क्रिकेट टीम का नया कप्तान चुनने के बाद चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने बताया कि यह फैसला 2027 विश्व कप की तैयारी के दीर्घकालिक लक्ष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी प्रारूपों में तीन अलग-अलग कप्तान रखना अव्यावहारिक है और गिल को भविष्य के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए पर्याप्त समय चाहिए, खासकर तब जब टीम इस दौरे से पहले ज्यादा वनडे मैच नहीं खेलेगी।

शनिवार को टीम की घोषणा के बाद अगरकर ने कहा, "तीनों प्रारूपों के लिए तीन अलग-अलग कप्तान रखना व्यावहारिक रूप से असंभव है। किसी न किसी स्तर पर, आपको अगले विश्व कप पर ध्यान देना होगा।"

उन्होंने कहा, "जाहिर है, वनडे वो फॉर्मेट है जिसे हम अभी सबसे कम खेलते हैं, इसलिए नए कप्तान को अपनी योजना तैयार करने के लिए ज्यादा मैच नहीं मिलेंगे। इसलिए हमें लगा कि बदलाव जल्दी करना जरूरी है।"

अगरकर ने कहा, "अभी दो साल बाकी हैं, लेकिन हमें नहीं पता कि हम कितने वनडे मैच खेलेंगे। हमारा मकसद अगले खिलाड़ी को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देना और एक रोडमैप तैयार करना है।"