ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी टीम को जरूरत होगी तो वो संन्यास से वापस आकर आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। 37 साल के पूर्व खिलाड़ी वार्नर ने इस साल पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान किया था। वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतिम टेस्ट में 34 और 57 रन की पारी खेली थी।
इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ने ‘कोड स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मैं हमेशा उपलब्ध रहता हूं, बस फोन उठाना बाकी है। मैं इस बारे में हमेशा गंभीर रहता हूं। ईमानदारी से कहूं तो फरवरी में मेरे अंतिम टेस्ट मैच के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले है, इसलिए मेरी तैयारी लगभग वैसी ही है।’’
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावना को मजबूत बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के लिए पांच मैचों की ये सीरीज काफी अहम है। इसका आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड में हिस्सा लेकर कड़ी तैयारी कर रहे हैं। वार्नर को अपनी फिटनेस हासिल करने और चयनकर्ताओं को फिर से प्रभावित करने के लिए इस घरेलू प्रतियोगिता में कुछ मैच खेलने होंगे।
वार्नर भारत के खिलाफ खेलने के लिए संन्यास से वापसी करने को तैयार
You may also like
पांचवां मुकाबला बारिश से धुला, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला 2-1 से जीती.
ऋषभ पंत ने चोट की चिंता को किया दूर, दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए फिर से उतरे.
अभिषेक शर्मा टी20 में मचा दिया तहलका, 1000 रन बनाकर बनाया ये विश्व रिकॉर्ड.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां मैच, तिलक की जगह टीम में रिंकू.