दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर इस बहस में समय बर्बाद नहीं करना चाहते कि दुबई में सारे मैच खेलने से भारत को फायदा है या नहीं और उनका कहना है कि इसकी बजाय वह अपनी ऊर्जा चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी टीम के प्रदर्शन पर लगाना पसंद करेंगे। भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है और सेमीफाइनल के साथ अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में होगा। बाकी टीमें पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में मैच खेल रहीं हैं।
वॉल्टर ने इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के आखिरी लीग मैच से पहले कहा,‘‘ मैं अपनी ऊर्जा ऐसी बात पर खर्च करने की बजाय अपनी टीम पर लगाना पसंद करूंगी कि हमें क्या करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा,‘‘ कार्यक्रम तो कार्यक्रम है। भारतीय टीम दुबई में ही खेल रही है, एक ही स्थान पर जबकि बाकी टीमें नहीं । इसका फायदा है या नहीं, ये तो देखना होगा।" ग्रुप बी की शीर्ष टीम दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में है ।
वॉल्टर ने कहा,‘‘ हमें अपनी सारी ऊर्जा अपने प्रदर्शन पर लगानी है । हमें इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच पर फोकस करना है।’’ दक्षिण अफ्रीका के हेनरिच क्लासेन कोहनी की चोट से उबर चुके हैं । वॉल्टर ने कहा,‘‘ वह सुपर खिलाड़ी है। उसकी ताकत इस पर भी निर्भर करती है कि उसके आसपास ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी वजह से वह खुलकर खेल सकता है । उसके पास कौशल है और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है । उसकी वापसी खुशी की बात है क्योंकि सभी को पता है कि वह क्या कर सकता है ।’’
दक्षिण अफ्रीका 2027 में वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा और वॉल्टर ने कहा कि टीम प्रबंधन नई प्रतिभाओं को तराशने पर काम कर रहा है । उन्होंने कहा कि अनुभव हासिल करने में समय लगता है लेकिन हम अलग अलग हालात में उन्हें खेलने का मौका दे रहे हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि खिलाड़ियों का बड़ा पूल हमारे पास हो।