WTC Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए इस मुकाबले के आखिरी दिन बारिश विलेन बनी। ऐसे में मैच को ड्रॉ करने का फैसला लिया गया। इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया टीम अभी भी दूसरे और भारतीय टीम तीसरे पायदान पर है। हालांकि, टीम इंडिया अभी भी WTC फाइनल खेल सकती है।
गाबा टेस्ट रद्द होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को 4-4 पॉइंट्स मिले हैं। आईसीसी के नियमानुसार मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को बराबर अंक मिलते हैं। हालांकि इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। अभी भी टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दूसरे और साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर बनी हुई है। गाबा टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के 106 और भारत के 114 पॉइंट्स हो गए हैं।
इंडिया कैसे खेल सकती है फाइनल
फिलहाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 2 मैच बाकी हैं। टीम इंडिया को अगर खुद के दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसको अगले दोनों मैच जीतने होंगे। 3-1 से सीरीज को जीतने के साथ टीम इंडिया फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। इसके अलावा अगर सीरीज 2-2 की बराबर पर खत्म होती है तो फिर टीम इंडिया की नजरें श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज पर रहेंगी। इस सीरीज में टीम इंडिया चाहेगी कि श्रीलंका की टीम घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराए।