महिला प्रीमियर लीग टीम यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी श्वेता सेहरावत ने आरसीबी के खिलाफ सोफी एक्लेस्टोन के मैच जिताऊ प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बल्ले और गेंद दोनों से इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) पर सुपर ओवर में उनकी रोमांचक जीत का अहम कारण था।
सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए सोमवार को महिला प्रीमियर लीग के पहले सुपर ओवर में यूपी वारियर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर रोमांचक जीत दिलाई। सोफी ने चार ओवर में सिर्फ 29 रन खर्च कर किफायती गेंदबाजी की। इसके बाद उन्होंने बल्ले से भी दमखम दिखाते हुए 19 गेंदों पर 33 रन बनाए। इसकी बदौलत यूपी वारियर्स की टीम मैच को सुपर ओवर तक ले जाने में कामयाब रही।
सहरावत ने माना कि कांटे के मुकाबले में टीम की खिलाड़ियों की धड़कन बढ़ी हुई थी लेकिन टीम शांत रहने और आत्मविश्वास बनाए रखने में कामयाब रही। सहरावत का मानना है कि टीम की कामयाबी की वजह उसका अपनी खिलाड़ियों पर भरोसा कायम रखना है। सेहरावत ने माना कि एक हफ्ते में चार मैच खेलने का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा लेकिन वो इससे उबरने और अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही। यूपी वारियर्स की खिलाड़ी ने ये भी कहा कि भीड़ के शोर की वजह से मैदान पर बातचीत करना बेहद मुश्किल हो जाता है।
WPL 2025: UP ने रोमांचक मुकाबले में RCB को दी मात, एक्लेस्टोन की हुई तारीफ
You may also like

जियो दे रहा 90 दिन के लिए फ्री आईपीएल मैच देखने का मौका.

एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट IPL प्लेइंग इलेवन.

दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डुप्लेसी को उप-कप्तान नियुक्त किया.

पंजाब किंग्स से देर से जुड़ेंगे अफगानी ऑलराउंडर उमरजई, ये समस्या बनी वजह.
