Breaking News

600 करोड़ के ट्रेडिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, अंबर दलाल की 36.21 करोड़ की संपत्ति जब्त     |   पंजाब: कर्मचारी पर हमला करने के मामले में पादरी बजिंदर पर एक और FIR दर्ज     |   JK: UAPA जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा पुलिस ने कई इलाकों में की छापेमारी     |   ‘हमाई लड़ाई आपदा के खिलाफ है’, राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह     |   हरिद्वार में 5 मदरसों को सील किया गया, नहीं थे रजिस्टर्ड: तहसीलदार प्रियंका     |  

WPL 2025: ऋचा ने अपने खेल पर बहुत मेहनत की है, बोली रेणुका सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की खिलाड़ी रेणुका सिंह ठाकुर ने अपनी टीम की रिकॉर्ड-तोड़ जीत पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब हमारी टीम इस तरह रिकॉर्ड तोड़ती है तो अच्छा लगता है। रेणुका ने अपनी सफलता का श्रेय टीम के सकारात्मक माहौल को दिया। मैच के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया, "माहौल बहुत अच्छा था। हर कोई एक साथ बैठकर मस्ती कर रहा था। हमने पिछले साल से बहुत कुछ सीखा है और हम जानते हैं कि स्थिति चाहे जो भी हो, माहौल बेहतर होना चाहिए।"

रेणुका ने अपनी टीम साथी ऋचा घोष की भी प्रशंसा की, जिन्होंने आरसीबी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है और वो पिछले कुछ महीनों से खुद पर काफी काम कर रही है। उन्होंने फिटनेस के प्रति ऋचा के समर्पण की सराहना करते हुए कहा, "ज्यादातर समय, वो मेरे साथ जिम या दौड़ने के लिए आती है।" रेणुका ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि वो मैदान पर बेहतरखेलने को लेकर आश्वस्त थीं। उन्होंने बताया कि यहां टॉस बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बाद में ओस थी, इसलिए गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। रेणुका ने ये भी बताया कि वो पहले भी इस मैदान पर खेल चुकी हैं।

रेणुका ने अपने प्रतिद्वंद्वी एशले गार्डनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। ऋचा घोष और एलिस पेरी के जबरदस्त अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स पर छह विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।