Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

WPL 2025: हेली मैथ्यूज ने GT को 120 पर रोकने का श्रेय MI के गेंदबाजों को दिया

महिला प्रीमियर लीग में हेली मैथ्यूज ने टीम की गेंदबाजी की प्रशंसा की। मैथ्यूज ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आज सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।" उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि हर एक गेंदबाज ने उन्हें 120 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।

रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स ने गुजरात जाइंट्स को 120 रन पर ढेर कर दिया। मैथ्यूज (16 रन पर तीन विकेट), अमेलिया केर (22 रन पर दो विकेट) और नैट स्किवर ब्रंट (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने हरलीन देओल (32 रन) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाईं।

उनके अलावा सिर्फ केशवी गौतम (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने पावर प्ले में 28 रन तक गुजरात जाइंट्स के चार विकेट चटकाकर इस फैसले को सही साबित किया।