Breaking News

लखनऊ डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस के आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी गिरफ्तार     |   संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |   नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |  

WPL 2025: गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत

गुजरात के वडोदरा में रविवार को महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स और यूपी वरियर्स के बीच खेला गया मैच रोमांच से भरा हुआ था। इस मैच में यूपी वॉरियर्स को गुजरात जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा।

इस पर यूपी वॉरियर्स की मेंटर लिसा स्टालेकर ने कहा, "टीम की गेंदबाज प्रिया मिश्रा ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने स्टंप पर हमला किया। हम जानते हैं कि वे अपनी गुगली बहुत अच्छी फेंकती है। ऐसा लग रहा था कि वे गेंद को आगे ले जाना चाहती थी। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना और यही वे चीज है जो आप भारतीय घरेलू खिलाड़ियों से देखना चाहते हैं, ताकि वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें।"

वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया है. वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यूपी ने पहले खेलते हुए 143 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात की टीम ने 12 गेंद शेष रहते 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया है. गुजरात की जीत में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान कप्तान एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) का रहा, जिन्होंने बैट से 52 रनों का योगदान दिया और बॉलिंग में भी 2 विकेट चटकाए.