वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से जीत लिया था। अब दूसरा टेस्ट 3 जुलाई से ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी हुई है। उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान उंगली में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वे पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। अब वे पूरी तरह फिट होकर टीम में लौट आए हैं।
स्टीव स्मिथ की वापसी के चलते जोश इंग्लिश को टीम से बाहर कर दिया गया है। कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि स्मिथ अभी फील्डिंग के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं, इसलिए वे तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी के दौरान स्लिप में फील्डिंग नहीं करेंगे। हालांकि, स्पिन के समय वे स्लिप में नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 (दूसरा टेस्ट):
-
उस्मान ख्वाजा
-
सैम कोनस्टास
-
कैमरून ग्रीन
-
स्टीव स्मिथ
-
ट्रेविस हेड
-
ब्यू वेबस्टर
-
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
-
पैट कमिंस (कप्तान)
-
मिचेल स्टार्क
-
नाथन लियोन
-
जोश हेजलवुड