भारतीय क्रिकेट के सितारे विराट कोहली ने हाल ही में अपनी व्यावसायिक साझेदारियों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. पिछले आठ वर्षों से स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा इंडिया के साथ जुड़े कोहली ने अब इस संबंध को समाप्त करने का निर्णय लिया है. 2017 में 110 करोड़ रुपये की डील के साथ प्यूमा से जुड़ने वाले कोहली अब एजिलिटास स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी करने जा रहे हैं.
विराट कोहली कई बड़ी कंपनियों के लिए काम करते हैं जिसमें से कई कंपनियों में विराट ने निवेश भी किया है. विराट कोहली वन 8 कम्यून, नॉइस, सन फार्मा वॉलिनी, एमआरएफ टायर्स, रेज कॉफी, फायर बोल्ट, उबर इंडिया, वीवो, बूस्ट, अमेरिकन टूरिस्टर जैसी कंपनियों से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा हिमालया, ब्लू स्टार, मायंत्रा, रॉन्ग, मोबाइल प्रीमियर लीग, ऑडी इंडिया, मान्यवर, टिसॉ जैसी कंपनियों के भी वो ब्रांड एंबेसडर रहे हैं.
आईपीएल 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन कमाल रहा है.इस खिलाड़ी ने 5 मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 164 रन बनाए हैं. विराट कोहली दो अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से ज्यादा का है. विराट के इस प्रदर्शन की वजह से आरसीबी की टीम हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी ने तीन में से चार मैच जीते हैं.