Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

टीम इंडिया की हार में भी चमके वरुण चक्रवर्ती, बने 'मैन ऑफ द मैच'

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच में भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और पांच विकेट हासिल किए। उनका ये प्रदर्शन इतना जबरदस्त था कि टीम इंडिया की हार के बावजूद उन्हें “मैन ऑफ द मैच” के अवॉर्ड से नवाजा गया।

भले ही भारतीय टीम ये मुकाबला हार गई। लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीता। चक्रवर्ती ने अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। चक्रवर्ती ने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार पारी के पांच विकेट लिए जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर को गुगली पर बोल्ड किया। आर्चर के अलावा जोस बटलर, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन और ब्रायडन कार्स को आउट किया था।

अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के हाथों 26 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम अभी भी दो-एक से आगे है । जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी ।