भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच में भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और पांच विकेट हासिल किए। उनका ये प्रदर्शन इतना जबरदस्त था कि टीम इंडिया की हार के बावजूद उन्हें “मैन ऑफ द मैच” के अवॉर्ड से नवाजा गया।
भले ही भारतीय टीम ये मुकाबला हार गई। लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीता। चक्रवर्ती ने अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। चक्रवर्ती ने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार पारी के पांच विकेट लिए जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर को गुगली पर बोल्ड किया। आर्चर के अलावा जोस बटलर, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन और ब्रायडन कार्स को आउट किया था।
अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के हाथों 26 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम अभी भी दो-एक से आगे है । जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी ।
टीम इंडिया की हार में भी चमके वरुण चक्रवर्ती, बने 'मैन ऑफ द मैच'
You may also like

बेंगलुरु में भगदड़ के लिए RCB, डीएनए और केएससीए जिम्मेदार, कर्नाटक सरकार का आरोप.

मनसुख मंडाविया ने एशियाई कुश्ती चैंपियनों से की मुलाकात, 2025 के पदक विजेताओं को किया सम्मानित.

टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचे जो रूट, शुभमन गिल तीन रैंक गिरकर नौवें स्थान पर खिसके.

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान.
