Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक

सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के पहले दोहरे शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में अपना स्कोर 600 रनों के करीब पहुंचा दिया है। गॉल टेस्ट में 38 साल के उस्मान ख्वाजा सिर्फ शतक लगाकर ही नहीं थमें। उन्होंने 232 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा स्कोर 195 रनों का था जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में 2023 में बनाया था।

पहले दिन 147 रनों के स्कोर पर नाबाद लौटे उस्मान ख्वाजा ने दूसरे दिन भी श्रीलंका के स्पिनरों को कोई मौका नहीं दिया। मिड-ऑफ की तरफ खेले शॉट पर एक रन बनाकर ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया। अपनी पारी के दौरान उस्मान ख्वाजा को किस्मत का भी साथ मिला। 74 रन के निजी स्कोर पर वे विकेट के पीछे कैच थमा बैठे लेकिन श्रीलंका के रिव्यू न लेने से वे बच गए। इसके बाद जब वे 90 रन के स्कोर पर थे तो कुसल मेंडिस ने उनका कैच गिरा दिया।

उस्मान ख्वाजा ने 352 गेंदों पर खेली 232 रनों की अपनी शानदार पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 266 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। स्टीव स्मिथ ने 141 रनों की पारी खेली। ये उनका 35वां टेस्ट शतक रहा। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा भी पार किया।